ROHIT SHETTY & RANVEER SINGH’S EXPLOSIVE TRAILER OUT NOW!
Written By
Last Modified:
गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (17:14 IST)
देखिए रोहित शेट्टी-रणवीर की फिल्म 'रणवीर चिंग रिटर्न्स' का धमाकेदार ट्रेलर
रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह ने चुपचाप ऐसा काम किया है जिसके बारे में वे ज्यादा बताना नहीं चाहते। 'रणवीर चिंग रिटर्न्स' का ट्रेलर जारी हुआ है। इसमें तमन्ना भाटिया भी हैं। यह 19 अगस्त को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि यह एक विज्ञापन फिल्म है।