शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. riteish deshmukh film raja shivaji dance choreographer drowns in river body found after 2 days
Last Modified: शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (11:19 IST)

रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी के डांसर की नदी में डूबने से मौत, दो दिन बाद मिला शव

Riteish Deshmukh
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की फिल्म 'राजा शिवाजी' की कोरियोग्राफी टीम के एक सदस्य की नदी में डूबने से मौत हो गई है। 26 साल के डांसर सौरभ शर्मा महाराष्ट्र के सतारा जिले की कृष्णा नदी में डूब गए। डांसर का शव दो दिन बाद बरामद किया गया है। 
 
पीटीआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक डांसर की पहचान सौरभ शर्मा के रूप में हुई है, जिसका शव दो दिन पहले लापता होने के बाद गुरुवार सुबह मिला। मुंबई से करीब 250 किलोमीटर दूर सतारा जिले के एक गांव में कृष्णा नदी के पास शूटिंग चल रही थी। 
 
एक गाने का शूट था, उसमें अलग-अलग रंग और गुलाल उड़ाए जा रहे थे। शूटिंग खत्म होने के बाद सौरभ शर्मा कृष्णा नदी में हाथ धोने चले गए। हाथ धोने के बाद सौरभ शर्मा तैरने के लिए नदी में गहरे पानी में उतर गए, लेकिन तेज बहाव में बह गए।
 
इस बारे में तुरंत ही पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया, जिसके बाद लोकल प्राइवेट संस्थाओं के साथ-साथ रेस्क्यू टीम तलाशी अभियान में जुट गई थी। दो दिन के तलाशी अभियान के बाद सौरभ शर्मा का शव गुरुवार को नदी से बरामद किया गया। 
 
बता दें कि रितेश देशमुख की फिल्म 'राजा शिवाजी' हिंदी और मराठी में बन रही है। रितेश न सिर्फ इसमें एक्टिंग कर रहे हैं, बल्कि वह फिल्म के डायरेक्टर भी हैं।
ये भी पढ़ें
8 रुपए में पूरा दिन गुजार देती थीं नुसरत भरूचा, भूख लगने पर पी लेती थीं पानी