गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rishi Kapoor is angry with the leading ladies of Vinod Khanna
Written By

विनोद खन्ना के साथ फिल्म करने वाली हीरोइनों को ऋषि कपूर ने लगाई लताड़

विनोद खन्ना के साथ फिल्म करने वाली हीरोइनों को ऋषि कपूर ने लगाई लताड़ - Rishi Kapoor is angry with the leading ladies of Vinod Khanna
27 अप्रैल को विनोद खन्ना का अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के गिने-चुने लोग नजर आए, इनमें अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन प्रमुख थे। 
 
कम लोगों को देख ऋषि गुस्से से भर गए और उन्होंने ट्वीट भी किया कि यह बेहद शर्मनाक है। आज की जनरेशन का कोई भी एक्टर विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में नहीं आया। इनमें से कुछ ने विनोद के साथ काम भी किया है। इन्हें सम्मान देना सीखना चाहिए। 
 
 
ऋषि कपूर ने यह भी कहा कि प्रियंका चोपड़ा द्वारा दी गई पार्टी में कई लोग मौजूद थे। इस कारण वे इन चमचानुमा लोगों से बेहद नाराज हैं। 
 
अब ऋषि ने विनोद के साथ काम करने वाली हीरोइनों को लताड़ लगाई है। एक इंटरव्यू में ऋषि ने कहा कि यह दिल टूटने वाली बात है कि विनोद के साथ हीरोइन बनने वाली कोई भी अंतिम संस्कार में मौजूद नहीं थी। 

 
एक एक्टर काम क्यों करता है? यह उनकी अंतिम यात्रा थी और आप सम्मान देने के लिए भी नहीं आ सकते? एक ऐसे शख्स को जिसने डेढ़ सौ फिल्में की, चार दशक तक सक्रिय रहा, आपके साथ काम किया, उसे भी सम्मान नहीं दे सकते? दु:ख की बात है कि उन्हें अंतिम बिदाई देने ज्यादा लोग नहीं आए। 
 
जब ऋषि से पूछा गया कि प्रेयर मीट में क्या ज्यादा लोग आएंगे? तो उन्होंने कहा- हां, क्योंकि वह तो फैशन परेड है। वहां एअर कंडीशन परिसर होगा। सभी को आराम चाहिए। लेकिन आप अंतिम संस्कार में क्यों नहीं आए थे? 
 
तारीफ करनी होगी ऋषि कपूर की। सच बात कहने में वे जरा भी नहीं हिचकते। 
ये भी पढ़ें
दीपिका, सोनम और ऐश्वर्या कान फिल्म महोत्सव में करेंगी शिरकत