रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rhea chakraborty opens up on reason behind why she does not attend sushant singh rajput funeral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (18:37 IST)

रिया चक्रवर्ती ने बताया, सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं हुईं शामिल

रिया चक्रवर्ती ने बताया, सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं हुईं शामिल - rhea chakraborty opens up on reason behind why she does not attend sushant singh rajput funeral
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती चौतरफा सवालों और जांच के घेरे में हैं। सुशांत के परिवार ने उन पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं हाल ही में रिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। रिया ने इस बात का भी खुलासा किया कि वो आखिर सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गई थीं।

 
रिया के कहा, मुझे बताया गया था कि सुशांत के अंतिम संस्कार में पहुंचने वालों की लिस्ट में मेरा नाम शामिल नहीं है। इसमें इंडस्ट्री के काफी लोगों का नाम था। मुझे पता चला कि इसमें मेरा नाम नहीं है और मैं वहां बिल्कुल नहीं जा सकती। सुशांत के परिवार वाले मुझे पसंद नहीं करते। 
रिया ने आगे कहा, मैं उनके अंतिम संस्कार में जाना चाहती थी लेकिन मेरे कुछ दोस्तों ने फोन करके कहा कि तुम वहां नहीं जा सकतीं, क्योंकि वो लोग तुम्हें नहीं चाहते। तुम फ्यूनरल में पहुंचने वालों की लिस्ट में भी नहीं हो। अगर तुम वहां गईं तो बेइज्जती होगी और तुम्हें भगा दिया जाएगा। 
 
रिया को सुशांत की मौत का पता कैसे चला? इस सवाल पर रिया ने बताया कि, 14 जून को करीब दो बजे मैं अपने भाई के साथ घर में थी। जब मेरी एक फ्रेंड का मुझे फोन आया कि ऐसी अफवाह है, इसे रोको। सुशांत को बोलो की बयान दे.. तब मुझे लगा कि ये कैसे हो सकता है। लेकिन 15 मिनट के अंदर ही सच सामने आ गया था।
 
ये भी पढ़ें
16 Years Of Dhoom: ‘रिलीज से पहले ही आदित्य चोपड़ा ने कहा था- सीक्वल की तैयारी कर लो’