शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rhea Chakraborty career over after her name came in sushant singh rajput case, she loses film offer
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (15:15 IST)

खत्म होने की कगार पर रिया चक्रवर्ती का करियर? इस फिल्ममेकर ने अपनी फिल्म से निकाला

Sushant Singh Rajput
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया और उनके परिवार पर सुशांत का पैसा हड़पने और उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस पूरे मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती के करियर पर भी मुश्किलों के बादल मंडराने लगे हैं। खबर आ रही है कि फिल्मकार लोम हर्ष अपनी आगामी फिल्म में रिया चक्रवर्ती को लेने वाले थे, लेकिन अब वो ऐसा नहीं करेंगे।



लोम हर्ष का कहना है कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड को मौजूदा परिस्थिति में कास्ट करना एक्टर के फैंस की भावनाओं को आहत कर सकता है।



लोम हर्ष ने बताया कि ‘ये मेरी दूसरी फीचर फिल्म है और हम रिया को कास्ट करने की योजना बना रहे थे। इस फिल्म की योजना साल 2018 से ही बन रही है। हम इस साल इसकी शूटिंग भी करने वाले थे लेकिन महामारी के कारण शूटिंग टालनी पड़ी। रिया उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें हम फीमेल लीड के तौर पर लेने के बारे में सोच रहे थे। हमने शूटिंग से पहले का काम कर लिया है और जल्द ही शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं। रिया को प्रड्यूसर्स और कास्टिंग टीम ने लेने का सोचा था लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद और हालिया स्थिति को देखते हुए हमने फैसला लिया है कि हम उन्हें फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे।’
 

फिल्ममेकर ने आगे कहा कि ‘हमारे देश में भावनाओं और धार्मिक मूल्यों वाले लोग हैं। आज भावनाएं सुशांत के साथ हैं। तो मुझे लगता है कि हमें दर्शकों के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हम किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते, खासतौर पर फैंस की। इसलिए हमने उन्हें कास्ट नहीं करने का फैसला लिया है।’
ये भी पढ़ें
नसीरुद्दीन शाह बोले- विदेश घूमने जाने के लिए साइन कर ली थी एक फिल्म