शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rhea chakraborty accepts in supreme court was in relationship with sushant singh rajput
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (10:09 IST)

रिया चक्रवर्ती ने माना सुशांत सिंह राजपूत संग रहती थीं लिव इन में, एक्टर के डिप्रेशन पर कही यह बात

Rhea Chakraborty
सुशांत सिंह राजपुत सुसाइड केस में हर दिन कोई ना कोई नया खुलासा हो रहा है। उनके पिता केके सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में FIR दर्ज कराई थी और उन पर सुशांत को सुसाइड करने के लिए उकसाने के आरोप भी लगाए।

 
वहीं, रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। खबरों के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में माना है कि वह सुशांत के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में एक्‍ट्रेस रिया ने कहा है कि दोनों आठ जून तक लिव इन में थे और और इसके बाद वो अस्थायी रूप से मुंबई में अपने घर पर शिफ्ट हो गई थी।
 
अपनी ट्रांसफर याचिका में रिया ने दावा किया है कि सुशांत डिप्रेशन का शिकार थे और डिप्रेशन की दवा ले रहे थे। रिया ने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उन्हें हत्या और बलात्कार की धमकी मिल रही हैं और उन्होंने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। याचिका में कहा गया है कि सुशांत के पिता का बिहार में काफी प्रभाव है और वहां निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी।
 
बता दें कि बिहार पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत केस में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे समेत अब तक 6 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में गुरुवार को बिहार पुलिस की टीम बांद्रा वेस्‍ट इलाके में कोटक महिंद्रा बैंक भी पहुंची है। पुलिस की टीम इस ब्रांच में सुशांत के अकाउंट की डिटेल्‍स खंगाल रही है। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की बहन का दावा, एक्टर के घर पर काला जादू करती थीं रिया चक्रवर्ती!