गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput sister meetu singh claims that rhea chakraborty was into black magic
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (10:44 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की बहन का दावा, एक्टर के घर पर काला जादू करती थीं रिया चक्रवर्ती!

सुशांत सिंह राजपूत की बहन का दावा, एक्टर के घर पर काला जादू करती थीं रिया चक्रवर्ती! - sushant singh rajput sister meetu singh claims that rhea chakraborty was into black magic
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एक्टर की आत्महत्या के करीब डेढ़ महीने बाद उनके पिता ने पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

 
रिया के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस मामले की जांच के लिए मुंबई आई है जहां सुशांत की बहन मीतू का भी बयान दर्ज किया गया। अपने बयान में मीतू ने कई खुलासे किए हैं। खबरों के मुताबिक बिहार पुलिस के सामने दिए अपने बयान में मीतू ने यह दावा किया कि रिया काला जादू करती थीं।

मीतू ने अपने बयान में यह दावा भी किया कि 8 जून को रिया ने उन्हें फोन किया था और अपने व सुशांत के झगड़े के बारे में बताया था। इसके बाद मीतू सुशांत के घर रहने गई थीं लेकिन चार दिन बाद अपने बच्चों के पास वापस लौट गईं।
 
खबरों के अनुसार बिहार पुलिस को दिए बयान में सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू ने बताया कि रिया अक्सर एक तांत्रिक को लेकर सुशांत के फ्लैट पर आती थी। वो पूजा पाठ करता था, सुशांत को ताबीज भी इसी तांत्रिक ने दिया था। इस संबंध में सुशांत के घर के रसोईये और नौकरों ने भी इसकी पुष्टि की है।
 
बता दें ‍कि सुशांत के पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है जिसमें इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी का नाम शामिल है। इसमें एफआईआर में यह दावा किया गया है कि इन सभी ने ये कहकर मेरे बेटे का घर छुड़वा दिया था कि इस घर में भूत प्रेत हैं और उसका प्रभाव मेरे बेटे के दिमाग पर हो गया है।
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : एक्ट्रेस बनने से पहले यह काम करती थीं कियारा आडवाणी