• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Razak Khan, Golden Bhai, Razzak Khan
Written By

नहीं रहे कॉमेडियन रज्जाक खान

रज्जाक खान
बड़े और छोटे परदे पर हास्य भूमिका निभाने वाले रज्जाक खान का निधन हो गया। 31 मई को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। बांद्रा स्थित अस्पताल में उन्होंने एक जून को दोपहर 12.30 पर अंतिम सांस ली। उनका बेटा विदेश में है और उसके आने के बाद ही रज्जाक खान को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। 
रज्जाक खान ने 90 से ज्यादा फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं की। मूलत: उन्होंने हास्य भूमिकाएं ही करने को मिली। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी उन्होंने गोल्डन भाई की भूमिका अदा की थी। इसके अलावा उन्होंने बादशाह, हेराफेरी, हैलो ब्रदर जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उनके किरदारों के नाम,  निंजा चाचा, पोपट, बाबू बिसलेरी, टक्कर पहलवान और पप्पू कंघी, बड़े अजीबो-गरीब होते थे। 
ये भी पढ़ें
जुड़वां 2 : वरूण की दो हीरोइन फाइनल