सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Raveena Tandon unveil Ravi Tandon Chowk in Mumbai
Last Modified: शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (12:38 IST)

रवि टंडन के नाम पर मुंबई में बना चौक, अनावरण करते वक्त भावुक हुईं बेटी रवीना

रवीना ने कहा, मुंबई में पिता के नाम पर एक चौक का होना उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का सबूत

Raveena Tandon unveil Ravi Tandon Chowk in Mumbai - Raveena Tandon unveil Ravi Tandon Chowk in Mumbai
Ravi Tandon Chowk: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रवि टंडन की बर्थ एनिवर्सरी पर मुंबई के जुहू इलाके में उनके नाम पर एक चौक का अनावरण हुआ। इस मौके पर उनकी पत्नी वीना टंडन, बेटी रवीना टंडन और नाती राशा थडानी उपस्थित रहीं। इस चौक का अनावरण रवीना टंडन ने किया।
 
इस खास पल की कुछ तस्वीरों और वीडियो रवीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। वीडियो में रवीना अपने परिवार के साथ चौक का उद्घाटन करती दिख रही हैं। 
 
इस अवसर पर रवीना काफी भावुक होती नजर आईं। उन्होंने कहा, मैं अपने पिता की विरासत को पहचाने जाने और कायम रहने पर बेहद सम्मानित महसूस करूंगी। एक बहुमुखी, ट्रेंड-सेटिंग फिल्म निर्माता के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में उनका योगदान वास्तव में महत्वपूर्ण था। 
 
रवीना ने कहा, मुंबई में उनके नाम पर एक चौक का होना उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का सबूत है, उनके नाम को इस तरह से अमर होते देखना मेरे दिल को गर्व से भर देता है। मैं इंडस्ट्री और मुंबई शहर द्वारा उनके प्रति दिखाए गए प्यार और सम्मान के लिए आभारी हूं। मुझे उनकी विरासत को आगे बढ़ाने पर गर्व है।
 
बता दें, 11 फरवरी 2022 को सांस संबंधी बीमारी के चलते रवि टंडन का निधन हो गया था। उन्हें खेल खेल में, मजबूर, अनहोनी, खुद्दार और जिंदगी सहित कई लोकप्रिय फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता था। 
 
ये भी पढ़ें
शादी से पहले सुरभि चंदाना ने दोस्तों संग की बैचलर पार्टी, स्विमिंग पूल में की जमकर मस्ती