बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. before marriage surbhi chandna enjoys bachelor party with girls gang
Last Modified: शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (13:55 IST)

शादी से पहले सुरभि चंदाना ने दोस्तों संग की बैचलर पार्टी, स्विमिंग पूल में की जमकर मस्ती

सुरभि ने इस पार्टी की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है

before marriage surbhi chandna enjoys bachelor party with girls gang - before marriage surbhi chandna enjoys bachelor party with girls gang
Surbhi Chandana Bachelor Party: टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना जल्द ही अपने मंगेतर करण शर्मा संग शादी रचाने जा रही हैं। शादी से पहले सुरभि अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी मनाने निकल गई हैं। सुरभि को उनकी दोस्त श्रेनु पारिख और मानसी श्रीवस्तव ने सप्राइज बैचलरेट पार्टी दी। 
 

सुरभि चंदना की दोस्त मानसी श्रीवास्तव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बैचलरेट पार्टी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। वहीं सुरभि ने भी इस पार्टी की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है। 
 


इस बैचलर पार्टी में सुरभि पिंक कलर का खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहने दिखीं। इसके साथ उन्होंने 'ब्राइड-टू-बी' का सैश पहना हुआ था। तस्वीरों में सुरभि अपनी फ्रैंड्स के साथ पूल में एंजॉय करते हुए और डांस करते दिख रही हैं। 
 

सुरभि ने अपने बैचलरेट सेलिब्रेशन केक की तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीरमें एक्ट्रेस केक के साथ स्माइल के साथ पोज करती दिखाई दे रही हैं।
 

बता दें कि सुरभि चंदाना और करण शर्मा बीते 13 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों 1-2 मार्च को जयपुर में शादी करेंगे। सुरभिऔर करण का 18 सितंबर को गोवा में रोका हुआ था। 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी प्रसन्ना और भक्षक के साथ सई ताम्हणकर ने सिनेमा और ओटीटी पर किया धमाल