गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh starrer gully boy to have a special screening at tiff 2020
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (17:17 IST)

रणवीर सिंह की 'गली बॉय' ने एक ओर उपलब्धि की अपने नाम

Ranveer Singh
साल 2019 में कई तरह की फिल्में रिलीज़ हुईं थी, लेकिन 'गली बॉय' ने सबसे ज़्यादा ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। एक ऐसी फिल्म जिसने भारत में अंडरग्राउंड रैप कल्चर को हाईलाइट किया और बॉलीवुड में रैप म्यूजिक की लोकप्रियता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नज़र आए थे।

 
हाल ही में टीआईएफएफ (टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) ने घोषणा की है कि उन्होंने टोरंटो शहर के साथ भागीदारी की है और ओंटारियो में 25 अगस्त को गली बॉय की मुफ्त स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है।
 
इस स्क्रीनिंग में निर्देशक जोया अख्तर द्वारा एक इंट्रोडक्शन वीडियो भी शामिल किया जाएगा। अपनी रिलीज के एक साल से भी ज्यादा समय बाद भी, गली बॉय अपनी कहानी और भारत व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली प्रशंसाओं के कारण खूब सुर्खियां बटोर रही है।
 
'गली बॉय' एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स द्वारा निर्मित है। यह फ़िल्म जोया अख्तर द्वारा निर्देशित है और जोया अख्तर व रीमा कागती द्वारा लिखित है।
 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग इस महीने से होगी शुरू