गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rani mukerji new house in mumbai worth over rs 7 crore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (14:02 IST)

रानी मुखर्जी ने खरीदा नया घर, इतने करोड़ है कीमत!

Rani Mukerji
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने एक नया घर खरीदा है। उन्होंने मुंबई के खार वेस्ट के रुस्मतजी पैरामाउंट कम्युनिटी में 4 प्लस 3 बीएचके फ्लैट लिया है। खबरों के मुताबिक रानी मुखर्जी ने इस घर की डील इसी साल 31 मार्च को फाइनल की थी और इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 15 जुलाई को हुई है।

 
खबरों के अनुसार रानी मुखर्जी का नया अपार्टमेंट 22वें फ्लोर पर है। इस लोकेशन से अरब महासागर का खूबसूरत व्यू देखा जा सकता है। यह घर 1485 स्वायर फीट कार्पेट में बना हुआ है। जिसके साथ ही उन्हें 2 पार्किंग स्पॉट मिले हैं। 
 
बताया जा रहा है कि रानी के इस फ्लैट की ‍कीमत 7.12 करोड़ रुपए हैं। रानी मुखर्जी इकलौती ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने इस बिल्डिंग नें घर खरीदा है। रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में दिशा पाटनी ने भी इसी कॉम्प्लेक्स में घर खरीदा है। इसके अलावा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनके भाई कुणाल पांड्या ने भी इस बिल्डिंग में घर खरीदा है।
 
रानी मुखर्जी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'मर्दानी 2' में नजर आई थीं। रानी जल्द ही सैफ अली खान के साथ 'बंटी और बबली 2' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में भी दिखेंगी। इस फिल्म की शूटिंग वह विदेश में कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
मलाइका अरोरा बनना चाहती हैं एक बेटी की मां