सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu rashmi rocket will be released on ott
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (13:08 IST)

तापसी पन्नू की 'रश्मि रॉकेट' ओटीटी पर होगी रिलीज, इतने करोड़ में हुई डील!

तापसी पन्नू की 'रश्मि रॉकेट' ओटीटी पर होगी रिलीज, इतने करोड़ में हुई डील! - taapsee pannu rashmi rocket will be released on ott
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पास इन दिनों कई फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। तापसी हाल ही में फिल्म 'हसीन दिलरूबा' में नजर आई थीं। वहीं अब तापसी की एक और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का नाम 'रश्मि रॉकेट' है। 

 
'रश्मि रॉकेट' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में तापसी एक गुजराती एथलीट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण आरएसवीपी ने किया है।
 
हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि रश्मि रॉकेट सिनमेघार के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसके लिए करोड़ों की डील भी साइन हो चुकी है। बताया जा रहा है कि फीमेल लीड वाली फिल्मों के लिए यह डील अब तक की सबसे बड़ी डील है। 
 
खबरों के अनुसार रश्मि रॉकेट के राइट्स ओटीटी पर 58 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं। अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर फिल्म के राइट्स किस ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचे गए हैं।
 
बता दें कि रश्मि रॉकेट में तापसी पन्नू एक एथलीट का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। इसके लिए उन्होंने हाई लेवल की ट्रेनिंग ली है और स्पोर्ट्स वूमन के जैसा दिखने के लिए काफी मेहनत की है। इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी और प्रियांशु पेन्युली मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
Malwi Jokes : मालवी की परीक्षा आपको लोटपोट कर देगी