मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth malhotra and kiara Advani to mark their presence on the finale of indian idol 12
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (12:17 IST)

इंडियन आइडल 12 : सबसे बड़े फिनाले में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

इंडियन आइडल 12 : सबसे बड़े फिनाले में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी - sidharth malhotra and kiara Advani to mark their presence on the finale of indian idol 12
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियन आइडल 12 अपने अब तक के सबसे बड़े फिनाले के दौरान इस सीजन के विजेता की घोषणा करेगा और संगीत को उसके पूरे अंदाज में सेलिब्रेट करेगा। इस मौके पर इस सिंगिंग रियलिटी शो में सेलिब्रिटी गेस्ट्स एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे।

 
12 घंटे तक चलने वाले इस फिनाले एपिसोड में ग्लैमर के साथ-साथ बॉलीवुड का तड़का भी लगाएंगे। फिनाले के दौरान सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी टॉप 6 फाइनलिस्ट्स - पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल तौरो और शण्मुखा प्रिया को सपोर्ट करते नजर आएंगे।
 
सभी कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की हॉट जोड़ी के लिए खास तौर पर परफॉर्म करेंगे। इस दौरान यह दोनों अपनी आने वाली फिल्म शेरशाह को प्रमोट करते भी नजर आएंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, इंडियन आइडल सीजन 12 का 12 घंटे लंबा फिनाले बड़ा कमाल का है। न सिर्फ मैं बल्कि मेरी मां और दादी समेत पूरा परिवार इस शो का फैन है और वो फिनाले एपिसोड के लिए बेहद उत्साहित हैं। मैं आप सभी को शुभकामनाएं और प्यार देना चाहूंगा।
 
सभी कंटेस्टेंट्स के इस सबसे बड़े पल को लेकर कियारा आडवाणी ने सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा, इंडियन आइडल इतने वर्षों से हर घर का हिस्सा बना हुआ है। यह फिनाले स्पेशल है, क्योंकि यह इंडिपेंडेंस डे पर आ रहा है। ये सारे कंटेस्टेंट्स इस पड़ाव तक पहुंचे हैं और मैं सभी को शुभकामनाएं देती हूं। ये सभी विनर्स हैं और मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द वे हमारी फिल्मों के लिए भी गाएंगे।
 
इस दौरान होस्ट आदित्य नारायण और जज अनु मलिक, हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़ भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ चर्चा करते नजर आएंगे और 15 अगस्त को होने जा रहे अब तक के इस सबसे बड़े फिनाले का जश्न मनाएंगे।
 
ये भी पढ़ें
घर में सिर्फ 2 ही खटिया है : Gupta ji का यह चुटकुला बहुत बढ़िया है