• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rani asked kajol why do you like me less
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (11:41 IST)

जब रानी ने काजोल से पूछा, आप मुझे कम पसंद क्यों करती हैं?

rani
सभी को पता है रानी मुखर्जी और काजोल कज़िंस सिस्टर हैं। दोनों ने करण जौहर की करियर की पहली निर्देशित फिल्म कुछ कुछ होता है में साथ काम किया। उनके प्रोफेशनल रिश्ते बेहतरीन हैं परंतु ऑफस्क्रीन दोनों की कम ही बनती है। 


 
 
इसका सबूत मिला 2011 में 'कॉफी विथ करन' के सीजन 3 के एक एपीसोड में। करण ने रानी से पूछा कि अगर वह एक जर्नलिस्ट होतीं तो वह काजोल से क्या पूछतीं? रानी ने पूछा, "आप मुझे उतना पसंद क्यों नहीं करतीं जितना मैं आपको?" 
 
रानी ने एक पॉपुलर न्यूज़पेपर से बातचीत में कहा था कि वे काजोल को दीदी बुलाती हैं। उन्हें नहीं लगता कि उन दोनों के रिश्ते में ऐसा कुछ भी है जिस पर गॉसिप की जानी चाहिए। चूंकि दोनों एक ही फील्ड में काम कर रही हैं इसलिए चीजों को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता है। 
 
ये भी पढ़ें
'गोल्डन ग्लोब 2017' समारोह में विजेताओं को पुरस्कार देंगी प्रियंका चोपड़ा