मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ranbir Kapoor reveals he and his trainer began crying looking at Bobby Deols shirtless avatar on animal set
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2024 (13:53 IST)

जब एनिमल के सेट पर बॉबी देओल ने उतारी शर्ट, उड़ गए रणबीर कपूर के होश

फिल्म के क्लाइमेक्स में रणबीर और बॉबी के फाइट सीक्वेंस ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे

Ranbir Kapoor reveals he and his trainer began crying looking at Bobby Deols shirtless avatar on animal set - Ranbir Kapoor reveals he and his trainer began crying looking at Bobby Deols shirtless avatar on animal set
Film Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन अबरार के किरदार में नजर आए थे। फिल्म के क्लाइमेक्स में रणबीर और बॉबी के फाइट सीक्वेंस ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। 
 
फिल्म के फाइट सीक्वेंस में रणबीर और बॉबी दोनों ही शर्टलेस नजर आए थे। इस सीन के लिए दोनों ही एक्टर्स ने जबरदस्त बॉडी बनाई थी। एक इंटरव्यू में इस सीन पर बात करते हुए रणबीर ने बताया कि जब बॉबी ने सेट पर अपनी शर्ट उतारी तो वो और उनके ट्रेनर घबरा गए थे। 
 
नेटफ्लिक्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा, इस फिल्म के सेट पर जब मैंने अपनी शर्ट उतारी तो मेरे ट्रेनर मेरी फोटोज ले रहे थे। मैं कॉन्फिडेंट फील कर रहा था। मुझे देखकर पूरे सेट ने खूब तालियां बजाईं कि हीरो ने शर्ट निकाली। 
 
रणबीर ने कहा, दो दिन बाद जब बॉबी ने अपनी शर्ट उतारी तो मैं और मेरे ट्रेनर रोने लग गए। हमें लगा कि हमारा तो काम ही तमाम हो गया। 
 
जब इंटरव्यू में रणबीर ने बॉबी से पूछा कि उन्हें सोशल मीडिया पर लॉर्ड बॉबी बुलाया जाता है तो उन्हें कैसा लगता है? इसके जवाब में बॉबी ने कहा, मुझे बहुत खुशी होती है अपने प्रति इतना प्यार देखकर और यही वजह है कि मुझे पब्लिक से इस तरह का रिएक्शन मिल रहा है।
 
ये भी पढ़ें
अरबाज की दूसरी शादी पर भाई सलमान खान ने दिया रिएक्शन, बोले- किसी की नहीं सुनता...