• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbir Kapoor, Jagga Jasoos, Sarakar 3, Release Date of Jagga Jasoos
Written By

आखिर इतना क्यों डर रहा है 'जग्गा जासूस'... मुकाबले का दम नहीं!

आखिर इतना क्यों डर रहा है 'जग्गा जासूस'... मुकाबले का दम नहीं! - Ranbir Kapoor, Jagga Jasoos, Sarakar 3, Release Date of Jagga Jasoos
रणबीर कपूर की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुरूप नहीं रही। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' दिवाली पर प्रदर्शित हुई थी। दिवाली का त्योहार किसी भी फिल्म के लिए बहुत खास रहता है और कम से कम बीस प्रतिशत व्यवसाय बढ़ जाता है। इसके बावजूद 'ऐ दिल है मुश्किल' सुपरहिट नहीं रही क्योंकि 'शिवाय' ने खेल बिगाड़ दिया। 
रणबीर कपूर की अगली ‍रिलीज 'जग्गा जासूस' है जो कई दिनों से तमाम तरह की अड़चनों का सामना करने के बाद रिलीज के लिए तैयार है। कहां तो इसे तुरत-फुरत बना कर रिलीज करने का प्लान था, लेकिन कुछ फिल्में इस कदर उलझ जाती है कि बमुश्किल उनका प्रदर्शन हो पाता है। ऐसा ही कुछ जग्गा जासूस के साथ हुआ। 
 
रणबीर और कैटरीना को इसलिए इस फिल्म में लिया गया कि दोनों के बीच अफेयर है और इसका फायदा फिल्म को मिलेगा, लेकिन फिल्म खत्म होने के पहले ही ब्रेक अप हो गया। 
फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गई। दरअसल रणबीर कपूर के लिए सुरक्षित माहौल ढूंढा जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि कोई भी फिल्म से सामना न हो ताकि रणबीर की फिल्म के सफल होने के अवसर बढ़ जाए। पहले फिल्म को मार्च में रिलीज करने का प्लान बनाया था, लेकिन माहौल अनुकूल नहीं होने के कारण 7 अप्रैल की तारीख चुनी गई।
 
7 तारीख को ही रामगोपाल वर्मा ने 'सरकार 3' प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी। अमिताभ बच्चन वाली इस फिल्म से मुकाबला करने की हिम्मत 'जग्गा जासूस' के मेकर्स में नहीं है लिहाजा अब वे मई में सुरक्षित तारीख चुन रहे हैं। 
 
आखिर इतना भी क्या डरना? क्या इसके मेकर्स को अपनी ही फिल्म में विश्वास नहीं है? सरकार 3 इतनी बड़ी फिल्म भी नहीं है कि जिसका मुकाबला ही नहीं किया जा सके? बार-बार रिलीज डेट बदले जाने से संभव है कि दर्शक ही ‍इस फिल्म में अपनी रूचि खो बैठे। 
 
ये भी पढ़ें
द गाजी अटैक में टैलेंट का पॉवरहाउस