मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Cast of 'The Ghazi Attack' is a powerhouse of talent
Written By

द गाजी अटैक में टैलेंट का पॉवरहाउस

द गाजी अटैक में टैलेंट का पॉवरहाउस | Cast of 'The Ghazi Attack' is a powerhouse of talent
द गाजी अटैक 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। 17 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में प्रतिभाशाली कलाकारों की भीड़ है। 
 
बाहुबली से लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने वाला राणा दग्गुबाती, 'पिंक' में अपने अभिनय से चकित कर देने वाली तापसी पन्नू, भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक ओम पुरी, दमदार अदाकार केके मेनन और अतुल कुलकर्णी इस फिल्म में साथ नजर आएंगे और यह दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा। 


 
खास बात यह है कि इन कलाकारों ने पहले कभी भी ऐसी भूमिका नहीं निभाई है। फिल्म में राणा एक नेवी ऑफिसर की भूमिका में हैं तो तापसी रिफ्यूजी बनी हैं। 
 
फिल्म की कहानी से राणा दग्गुबाती इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने हाल ही में उस बाइक को खरीदा है जो आईएनएस विक्रांत की धातु से बनी है। राणा का कहना है कि उन्हें अपनी इस बाइक पर गर्व है। 
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान को लेकर बाहुबली ने दी सफाई