बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Baahubali 2
Written By

शाहरुख खान को लेकर बाहुबली ने दी सफाई

शाहरुख खान
बॉलीवुड में अक्सर अफवाहों की आंधी चलती रहती है। दो दिन से कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के सुपरसितारे शाहरुख खान भारत की सफलतम फिल्मों में से एक 'बाहुबली' के सीक्वल 'बाहुबली 2' में कैमियो करते दिखाई देंगे। अनुमान लगाने वालों को काम मिल गया कि फिल्म को कितना फायदा होगा। शाहरुख और बाहुबली की जोड़ी क्या धमाल मचाएगी? 
सच छुपता कहां है भला? आखिरकार बात सामने आ ही गई। बाहुबली के ट्वीटर अकाउंट से कहा गया कि भला कौन नहीं चाहेगा शाहरुख खान उनकी मूवी का हिस्सा हों, लेकिन ये बात महज अफवाह है। कोई सच्चाई नहीं है। इससे उन अफवाहों पर अब विराम लग जाना चाहिए। 
 
 
ये भी पढ़ें
कैंसर का मरीज बन सैफ अली खान करेंगे ड्रिंकिंग और स्मोकिंग