गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor and alia bhatt daughter is not allowed to meet anyone
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (12:29 IST)

आलिया-रणबीर नहीं चाहते कोई भी उनकी बेटी से मिले, इस वजह से रखना चाहते हैं दूर!

आलिया-रणबीर नहीं चाहते कोई भी उनकी बेटी से मिले, इस वजह से रखना चाहते हैं दूर! | ranbir kapoor and alia bhatt daughter is not allowed to meet anyone
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए साल 2022 खुशियों भरा रहा है। इसी साल अप्रैल में आलिया ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाई थी। वहीं 6 नवंबर को वह एक बेटी की मां बनी हैं। आलिया अपने बेबी के साथ अस्पताल से घर पहुंच चुकी हैं। 

 
पेरेंट्स बनने के बाद फैंस और सेलेब्स रणबीर कपूर और आलिया को बधाई दे रहे हैं। वहीं फैंस उनकी बेटी की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आलिया और रणबीर अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। फिलहाल यह कपल अपनी बेटी से किसी को नहीं मिलवाना चाहते हैं।
 
खबरों के अनुसार यह भी नहीं चाहते कि कोई भी सेलेब्स या मेहमान उनसे और उनकी बेटी से मिलने आएं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक परिवार वाले नहीं चाहते कि बेबी की फोटोज क्लिक हों। चाहे कोई दोस्त हो या परिवार वाले अगर किसी ने भी बेबी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी तो वो वायरल हो जाएगी। 
 
रणबीर और आलिया नहीं चाहते कि सोशल मीडिया पर उन्हें उनकी बेबी की फोटो दिखाई दे। फिलहाल यह कपल अपने बेबी को लाइम लाइट से दूर रखना चहता है। आलिया और रणबीर बेबी को इसलिए भी दूर रखना चाहते हैं जिससे उसे कोई इंफेक्शन ना हो जाए। 
 
कपल का मानना है कि कोरोना महामारी के बाद से बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत हो गई है। घर पर आने वाले हर मेहमान से कोविड वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट तो नहीं मांगा जा सकता और न ही कोरोना की जांच की जा सकती है। ऐसे में बच्ची को ही मेहमानों से दूर रखने का फैसला किया गया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण ने शुरू किया नया बिजनेस, '82 ईस्ट' किया लॉन्च