शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. siddharth anand says pathaan will show deepika padukone in her hottest and coolest style
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (17:54 IST)

'पठान' में दिखेगा दीपिका पादुकोण का सबसे हॉट एंड कूल अंदाज

'पठान' में दिखेगा दीपिका पादुकोण का सबसे हॉट एंड कूल अंदाज | siddharth anand says pathaan will show deepika padukone in her hottest and coolest style
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म 'पठान' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। आदित्य चोपड़ा के विजन में यह सबसे बड़ी जासूसी दुनिया में भारतीय सिनेमाई इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। 

 
फिल्म में शाहरुख खान एक एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। वहीं खूबसूरत दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम, शाहरुख के कट्टर दुश्मन की भूमिका में हैं। सिद्धार्थ का कहना है कि पठान में दीपिका अपने सबसे हॉटेस्ट और कूल अंदाज में नजर आएंगी, जो स्क्रीन पर अपनी जबरदस्त उपस्थिति से सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगी, जो पहले कभी नहीं देखने को मिला होगा।
 
सिद्धार्थ कहते हैं कि दीपिका पादुकोण हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ हैं। हमें पता था कि पठान में हमने उनके लिए एक ऐसी भूमिका लिखी है, जो न केवल लुभावनी, बल्कि कुछ ऐसा भी है, जो उनके सुपरस्टारडम को सही ठहराती है। वे कहते हैं कि पठान संभवत उन्हें अपने सबसे हॉट के साथ ही सबसे कूल अंदाज में प्रस्तुत करेगा।
 
एसआरके और दीपिका भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी ब्लॉकबस्टर दी हैं। एसआरके और डीपी ने हाल ही में स्पेन में धूम मचाई और सेट से लीक हुई तस्वीरों ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया। 
 
इस ग्लैमरस जोड़ी ने मल्लोर्का में एक जबरदस्त गाने की शूटिंग की। इसकी शूटिंग में एसआरके अपने ‍एब्स प्रदर्शित कर रहे थे और डीपी ने अपनी परफेक्ट बिकनी चोली पहनी थी। इसके बाद वे स्पेन में कैडिज़ और जेरेज़ गए जहां उन्होंने शेड्यूल पूरा किया।
 
एसआरके और डीपी की इस सुपर-हॉट जोड़ी की पहले की अविश्वसनीय सफलताओं को देखते हुए, सिद्धार्थ कहते हैं कि दीपिका और शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन जोड़ी शायद भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी जोड़ियों में से एक है। वे कहते हैं, 'पठान में हमने शाहरुख और दीपिका को कुछ इस तरह से पेश किया है जो अभूतपूर्व है।'
 
सिद्धार्थ आगे कहते हैं कि एक-दूसरे के साथ उनकी केमिस्ट्री भी विद्युतीय है और एक साथ वे काफी हॉट लगते हैं। उनकी जैसी जोड़ी मिलना दुर्लभ है और उनकी यह जोड़ी पठान के लिए एक बड़ी यूएसपी है। फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
ब्रीद - इनटू द शैडोज 2 : अमित साध ने अपने किरदार कबीर को लेकर कही यह बात