गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt sunny deol jackie shroff and mithun chakrabortys character name and look out
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (15:14 IST)

Baap Of All Films : जैकी, सनी, संजय और मिथुन के किरदारों के नाम का हुआ खुलासा, पुरानी फिल्मों से है कनेक्शन

Baap Of All Films : जैकी, सनी, संजय और मिथुन के किरदारों के नाम का हुआ खुलासा, पुरानी फिल्मों से है कनेक्शन | sanjay dutt sunny deol jackie shroff and mithun chakrabortys character name and look out
80-90 के दशक के स्टार जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त और सनी देओल एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस अनटाइटल फिल्म से एक धमाकेदार पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें ये चारों सितारें नजर आ रहे थे। 

 
अब फिल्म से जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सनी देओल और मिथुन चक्रवर्ती का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गए हैं। साथ ही इन स्टार्स के किरदारों के नामों का भी खुलासा हो गया है। इन चारों अभिनेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। 
 

संजय दत्त-
पोस्टर में संजय दत्त का लुक काफी दमदार नजर आ रहा है। फिल्म में उनके किरदार का नाम 'बल्लू' है। फिल्म खलनायक में भी संजय दत्त के किरदार का नाम बल्लू था। 
 
सनी देओल-
पोस्टर में सनी देओल काफी यंग नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम 'अर्जुन' है। फिल्म गदर में भी सनी के किरदार का नाम अर्जुन था।
 
जैकी श्रॉफ-
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के किरदार का नाम 'जयकिशन' है। इससे पहले फिल्म हीरो में जैकी के किरदार का नाम जयकिशन था।
 
मिथुन चक्रवर्ती- 
इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के किरदार का नाम 'येड़ा भगत' है। 
 
इन स्टार्स ने पोस्टर्स शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'खलनायक हो या हीरो, माच देंगे गदर। कोई शक!' इस कैप्शन का भी कनेक्शन इन कलाकारों की फिल्मों के टाइटल और डायलॉग से है। 
 
अभी इस फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई है। फिलहाल फिल्म को 'बाप ऑफ ऑल फिल्म्स' के नाम से प्रमोट किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन विवेक चौहान करने वाले हैं। वहीं जियो स्टूडियो, अहमद खान और सायरा अहमद खान इसे प्रोड्यूस करेंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'इंडियन आइडल 13' में सेलिब्रेट होगा थैंक यू मां स्पेशल एपिसोड, 'भेड़िया' और 'आशिकी' के कलाकार करेंगे शिरकत