गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ramgopal Varma, Jackie Shroff, Tiger Shroff
Written By

रामगोपाल वर्मा ने जैकी श्रॉफ से मांगी माफी

रामगोपाल वर्मा ने जैकी श्रॉफ से मांगी माफी - Ramgopal Varma, Jackie Shroff, Tiger Shroff
रामगोपाल वर्मा पिछले दिनों अपने अजीब ट्वीट्स के कारण चर्चाओं में बने रहे। टाइगर श्रॉफ को लेकर उन्होंने अभद्र टिप्पणियां की। बाद में विद्युत जामवाल और टाइगर श्रॉफ को लड़ने के लिए कहा। विद्युत ने रामू द्वारा की गई बातों को रिकॉर्ड कर लीक कर दिया और इससे रामू की छवि को धक्का पहुंचा। उन्होंने स्वीकारा कि शराब के नशे में उन्होंने ये बातें की और अब वे आगे से ऐसा नहीं करेंगे। 
 
टाइगर को लेकर रामू ने जो टिप्पणियां की उससे जैकी श्रॉफ नाराज हुए, लेकिन उन्होंने रामू को कुछ नहीं कहा। अलबत्ता टाइगर की मां और बहन ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी। जैकी और रामू के बीच अच्छे संबंध है। रामगोपाल द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म 'रंगीला' में जैकी ने महत्वपूर्ण रोल निभाया था। रामू की आगामी फिल्म 'सरकार 3' में भी जैकी श्रॉफ है। 
 
रामगोपाल ने इन बातों पर गौर करते हुए जैकी श्रॉफ से माफी मांग ली है। रामू ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वे जल्दी ही टाइगर श्रॉफ को लेकर फिल्म बनाएंगे। 
ये भी पढ़ें
बाहुबली 2 में तमन्ना भाटिया का रोल देख फैंस हुए निराश