सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Tamannah Bhatia, Anushka Shetty
Written By

बाहुबली 2 में तमन्ना भाटिया का रोल देख फैंस हुए निराश

बाहुबली 2
बाहुबली के पहले भाग में तमन्ना भाटिया का रोल अच्छा खासा लंबा था। बाहुबली के साथ उनका रोमांस बहुत पसंद किया गया था। तमन्ना बेहद खूबसूरत नजर आई और उत्तर भारत में उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई। 
 
तमन्ना के फैंस उम्मीद बांध कर बैठे थे कि बाहुबली 2 में भी तमन्ना को निहारने का अवसर उन्हें मिलेगा, लेकिन बाहुबली 2 देखने के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी। 
 
पूरी फिल्म में वे चंद सेकंड्‍स के लिए नजर आई। भीड़ में ही खड़ी दिखी। शायद ही उन्होंने कोई संवाद भी बोला हो। किसी को उम्मीद नहीं थी कि तमन्ना का रोल इतना छोटा होगा। 
 
तमन्ना से जुड़े सूत्रों के अनुसार तमन्ना को पता था कि उनका दूसरे पार्ट में रोल न के बराबर है। पहले पार्ट में ही वे अपना काम कर चुकी थी। शायद उनके फैंस को यह बात पता नहीं होगी। 
ये भी पढ़ें
बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड