सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Box Office, first weekend collection of Baahubali 2, Baahubali The Conclusion
Written By

बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड - Baahubali 2, Box Office, first weekend collection of Baahubali 2, Baahubali The Conclusion
बाहुबली 2 ने जैसा धमाका बॉक्स ऑफिस पर किया है वैसा पहले किसी फिल्म ने नहीं किया है। 28 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म का प्रदर्शन पहले तीन दिनों तक जबरदस्त रहा। दर्शकों की ऐसी भीड़ सिनेमाघरों में पहले कभी नजर नहीं आई। फिल्म देखने के पहले कइयों को पता चल गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? क्लिप्स लीक हो गई, बावजूद इसके उन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघर में ही देखने का निश्चय किया। आलम यह था कि जितने लोग सिनेमाघर के अंदर थे उतने ही बाहर थे क्योंकि उन्हें टिकट नहीं मिले। टिकटों की भी जम कर काला बाजारी की खबर है। 
फिल्म निर्माता की ओर से अधिकृत आंकड़े तो जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन अनुमान है कि फिल्म ने पहले वीकेंड पर सभी वर्जनों को मिलाकर 335 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि ऐतिहासिक है। वर्ल्डवाडइ ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो यह 540 करोड़ रुपये होते हैं। 
 
हिंदी वर्जन का हाल 
बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दिन 41 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 40.50 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 46.50 करोड़ रुपये। इस तरह से हिंदी वर्जन ने पहले वीकेंड पर कुल 128 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बद्रीनाथ की दुल्हनिया, जॉली एलएलबी 2 जैसी सफल फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को इस फिल्म ने मात्र तीन दिन में पार कर लिया है। 'रईस' इस वर्ष की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म है जिसे बाहुबली 2 चौथे दिन ही पार कर लेगी। 
 
पीके का रिकॉर्ड खतरे में 
बाहुबली द बिगिनिंग ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जिसके पार आसानी से बाहुबली 2 निकल जाएगी। अब तो आमिर खान की 'पीके' का रिकॉर्ड भी खतरे में नजर आ रहा है। पीके ने वर्ल्ड वाइड 792 करोड़ रुपये का कारोबार किया था उससे आगे बाहुबली 2 आसानी से निकल जाएगी। 
 
सोमवार को बाहुबली 2 का क्या है हाल? 
सोमवार को आमतौर पर फिल्मों के कलेक्शन नीचे आते हैं। बाहुबली 2 के भी आएंगे, लेकिन बहुत ज्यादा ड्रॉप देखने को नहीं मिलेगा। एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट बताती है कि 60 से 70 प्रतिशत तक टिकट सोमवार के बिक चुके हैं और संख्या बढ़ती जा रही है। शाम और रात को फिर हाउसफुल के बोर्ड नजर आने वाले हैं। यानी कि बाहुबली का तूफान बॉक्स ऑफिस पर जारी रहेगा। 
1000 करोड़ का कलेक्शन! 
बहुत ज्यादा आशावादी लोग एक हजार करोड़ रुपये के कलेक्शन की बातें करने लगे हैं। उनका मानना है कि बाहुबली 2 पहली भारतीय फिल्म बन सकती है जो वर्ल्ड वाइड एक हजार करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।