शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ram gopal varma cozy photos viral with actress apsara
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मई 2022 (13:45 IST)

अपनी फिल्म की एक्ट्रेस संग राम गोपाल वर्मा हुए कोजी, वायरल हो रही तस्वीरें

अपनी फिल्म की एक्ट्रेस संग राम गोपाल वर्मा हुए कोजी, वायरल हो रही तस्वीरें | ram gopal varma cozy photos viral with actress apsara
राम गोपाल वर्मा की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। अलग विषयों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'खतरा : डेंजरस' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म लेस्बियन लव स्टोरी पर आधारित है। इसी बीच राम गोपाल वर्मा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

 
इन तस्वीरों और वीडियो में राम गोपाल वर्मा एक हसीना के साथ कोजी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। राम गोपाल के साथ नजर आ रही इस एक्ट्रेस के बारे में अब हर कोई जानना चाहता है। राम गोपाल वर्मा के साथ नजर आ रही यह हसीना उनकी फिल्म 'खतरा : डेंजरस' की एक्ट्रेस अप्सरा हैं।
 
भले ही बोल्ड कंटेंट की वजह से 'खतरा : डेंजरस' रिलीज नहीं हो पा रही हो, लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही अप्सरा की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सोशल मीडिया पर अप्सरा की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। 
 
राम गोपाल वर्मा भी अपनी फिल्म की इस एक्ट्रेस के साथ जमकर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। तस्वीरों में दोनों का का बेहद कोजी अंदाज दिख रहा है। राम गोपाल वर्मा कभी अप्सरा के साथ पार्टी करते को कभी उन्हें फूलों का बुके देते दिखाई दे रहे हैं।
 
बता दें कि फिल्म में अप्सरा के साथ एक्ट्रेस नैना गांगुली नजर आएंगी। दोनों एक्ट्रेसेस ने इस फिल्म में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है। अप्सरा ओडिशा से ताल्लुक रखती हैं। वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं।
 
ये भी पढ़ें
शुरू होने वाला है Ooty Summer Festival 2022 , जानिए कब और कैसे जाएं