मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahhi vij gets rape threats seeks help from mumbai police
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मई 2022 (11:34 IST)

कार को टक्कर मारने के बाद शख्स ने दी माही विज को रेप की धमकी, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर मांगी मदद

कार को टक्कर मारने के बाद शख्स ने दी माही विज को रेप की धमकी, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर मांगी मदद | mahhi vij gets rape threats seeks help from mumbai police
टीवी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में माही विज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके अपने साथ हुए डरावने हादसे की जानकारी दी। एक्ट्रेस ने बताया कि एक शख्स ने उनकी कार को टक्कर मारी और फिर उनके साथ गाली-गलौच करके रेप की धमकी भी दी।

 
इस वीडियो को माही वीज ने शेयर करते हुए मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। वीडियो में एक कार की नंबर प्लेट दिख रही है। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, इस शख्स ने मेरी कार को टक्कर मारी, मुझे गालियां दीं और रेप की धमकी भी दी। उसकी पत्नी भी मेरे साथ एग्रेसिव हुई। मुंबई पुलिस इस शख्स को ढूंढने में मेरी मदद करें, जो हमारे लिए एक खतरा है।
 
माही विज के इस ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस भी एक्शन में आ गई। पुलिस ने माही विज को रिप्लाई करके हुए लिखा, अपने करीबी पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराएं। इसके बाद माही ने बताया कि वो वर्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत कर चुकी हैं। वहां की पुलिस ने उनको मदद का भरोसा दिलाया है। 
 
ये भी पढ़ें
'लॉक अप' का विनर बनने के बाद मुनव्वर फारूकी पहुंचे डोंगरी, हुआ भव्य स्वागत