• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar film prithviraj trailer is out
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मई 2022 (12:50 IST)

अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर रिलीज, राजकुमारी संयोगिता के किरदार में छाईं मानुषी छिल्लर

अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर रिलीज, राजकुमारी संयोगिता के किरदार में छाईं मानुषी छिल्लर | akshay kumar film prithviraj trailer is out
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान के‍ किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

 
इस ऐतिहासिक वॉर ड्रामा के ट्रेलर में पृथ्वीराज और मोहम्मद गोरी के बीच जंग और पृथ्वीराज और संयोगिता के बीच की प्रेम कहानी की झलक देखने को मिली है। ट्रेलर में संजय दत्त और सोनू सूद की झलक भी बताई गई है। 
 
फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार कई दमदार डायलॉग बोलते दिख रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत 'उत्तराधिकारी रिश्तों से नहीं योग्यता से चुना जाता है। शौर्य के लिए, वीरता के लिए और न्याय के लिए।' जैसे दमदार डायलॉग से होती है। इसके बाद दिल्ली के सिंहासन पर राजा पृथ्वीराज राज्यअभिषेक होता है।
 
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार में काफी जच रही हैं। फिल्म में सोनू सूद कवि चंद्रवरदाई और संजय दत्त काका कान्हा की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'पृथ्वीराज' को डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
'भाबीजी घर पर हैं' ने पूरे किए 1800 एपिसोड़, निर्माता संजय कोहली को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा किया गया सम्मानित