शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakul preet singh excited to work with amitabh bachchan and ajay devgn in runway 34
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (20:14 IST)

'रनवे 34' में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ काम कर बेहद उत्साहित हैं रकुल प्रीत सिंह

'रनवे 34' में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ काम कर बेहद उत्साहित हैं रकुल प्रीत सिंह | rakul preet singh excited to work with amitabh bachchan and ajay devgn in runway 34
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और अमिताभ की फिल्म 'रनवे 34' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी अहम किरदार में हैं। रकुल इन दिनों रनवे 34 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। रकुल प्रीत सिंह बताया कि वह रनवे 34 में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ काम कर बेहद उत्साहित है।

 
रकुल प्रीत सिंह ने कहा, फिल्म रनवे 34 में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर बेहद खुश और उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि यदि आपने अपने जीवन में जो काम किया है और उसी काम को करने के लिए आपको कोई बड़ा प्लेटफॉर्म मिलता है, तो क्या आप डर जाएंगे। 
 
उन्होंने कहा, यदि आप डर जाते हैं तो आपके काम का कोई फायदा नहीं है। इसीलिए काम जितना चुनौतीपूर्ण होता है, मुझे काम करने में उतना ही मजा आता है।
 
गौरतलब है कि अजय देवगन के निर्देशन में बनीं रनवे 34 की कहानी दोहा से कोच्चि जा रहे विमान में हुई सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म 'रनवे 34' में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म में अजय एक कॉमर्शियल पायलट के रोल में हैं और वह 35 हजार फीट की ऊंचाई में खराब मौसम के बीच फ्लाइट के पैसेंजर्स की जान बचा रहे होते हैं। 
 
इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह एक महिला पायलट के रोल में हैं। वहीं अमिताभ बच्चन एक सीनियर ऑफिसर के रोल में हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।