गुरुवार, 27 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao and wamiqa gabbi starrer bhool chuk maaf to release on 9 may
Last Modified: बुधवार, 26 मार्च 2025 (16:08 IST)

जाट से डरे भूल चूक माफ के मेकर्स! अब इस दिन रिलीज होगी राजकुमार राव की फिल्म

जाट से डरे भूल चूक माफ के मेकर्स! अब इस दिन रिलीज होगी राजकुमार राव की फिल्म - rajkummar rao and wamiqa gabbi starrer bhool chuk maaf to release on 9 may
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव जल्द ही फिल्म 'भूल चूक माफ' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी अहम किरदार में दिखेंगी। यह फिल्म टाइम लूप पर आधारित है। राजकुमार राव की यह फ्लिम 10 अप्रैल को सनी देओल की 'जाट' के साथ रिलीज होने वाली थी।
 
लेकिन अब 'जाट' से टक्कर टालने के लिए मेकर्स ने 'भूल चूक माफ' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। 
 
मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बार बार वही दिन, वही हल्दी, वही भसड़! कब और कैसे होगी रंजन और तितली की शादी? पता चलेगा 9 मई को।' 
 
क्या है फिल्म की कहानी 
'भूल चूक माफ' एक टाइम लूप कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी वाराणसी की है, जहां रंजन (राजकुमार राव) तितली (वामिका गब्बी) से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। दोनों की शादी की तारीख भी तय हो जाती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब राजकुमार की शादी की हल्दी की रस्म के दिन से आगे ही नहीं बढ़ती है। वह वापस हल्दी की रस्म वाले दिन में आ जाते हैं। 
ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय की लग्जरी कार का हुआ एक्सीडेंट, बस ने पीछे से मारी टक्कर