गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkumar hirani completes 20 years in the industry bollywood congratulates him
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (13:13 IST)

राजकुमार हिरानी के सिनेमा में 20 साल पूरे, शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक, हर किसी ने दी बेस्ट विशेज

राजकुमार हिरानी के सिनेमा में 20 साल पूरे, शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक, हर किसी ने दी बेस्ट विशेज | rajkumar hirani completes 20 years in the industry bollywood congratulates him
Rajkumar Hirani's 20 years in the industry: शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' दर्शकों के लिए जितनी खास फिल्म है, उतनी ही यह निर्देशक राजकुमार हिरानी के लिए भी खास है क्योंकि यह मनोरंजन जगत में उनके 20 शानदार साल पूरे होने का प्रतीक है। 
 
मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस., लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी फिल्में देने के बाद, राजकुमार हिरानी उन कुछ डायरेक्टर्स में से एक हैं जिनके पास सुपरहिट फिल्मों का 100% ट्रैक रिकॉर्ड है। 
 
ऐसे में राजकुमार हिरानी को अपने अभिनेताओं से खूब सारा प्यार और शुभकामनाएं मिलीं। इसकी झलक डंकी के निर्माताओं द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में मिली, जिसमें शाहरुख खान, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, आर. माधवन, विद्या बालन, आमिर खान, शरमन जोशी और तापसी पन्नू ने अपने प्यार का इजहार किया और उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।
 
राजकुमार हिरानी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जो हमेशा अपने सिनेमा से लोगों के दिलों को छू लेते हैं। उनके पास न केवल हिट बल्कि दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ने वाली खूबसूरत फिल्में बनाने का एक उल्लेखनीय ट्रैक रिकॉर्ड है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
एरियल फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का टीजर रिलीज, रडार ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर