शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. r madhavan reacts on rehna hai tere dil mein remake
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जून 2022 (13:58 IST)

आर माधवन नहीं चाहते उनकी इस सुपरहिट फिल्म का बने रीमेक

आर माधवन नहीं चाहते उनकी इस सुपरहिट फिल्म का बने रीमेक | r madhavan reacts on rehna hai tere dil mein remake
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी फिल्म 'रॉकेट्री : द नांबी इफेट' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान उन्होंने अपनी क्लासिक फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' को लेकर बात की। यह वर्ष 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को गौतम वासुदेव मेनन ने लिखा और निर्देशित किया था। 

 
इस फिल्म में आर माधवन के साथ दीया मिर्जा और सैफ अली खान लीड रोल में थे। एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन से 'रहना है तेरे दिल में' के रीमेक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह मूर्खता है। मैं इसे छूना नहीं चाहूंगा। मैं इसे एक प्रोड्यूसर के रूप में नहीं करूंगा। 
 
उन्होंने कहां, मैं अपने दिल की गहराइयों से उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं। बहुत से लोगों के लिए इससे बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। ऑडियंस के लिए यह एक मूवी से बढ़कर है। कुछ मायनों में ये एंथम की तरह है। 
 
माधवन ने कहा, मैं उस तरह का आदमी नहीं हूं, जो अक्सर पीछे मुड़कर देखता है और जो कुछ हुआ है, उसके बारे में अपनी लाइफ का मूल्यांकन करता है। मैं वास्तव में बहुत ही लिव-इन-द-मोमेंट टाइप का लड़का रहूं। इसलिए मैं आभारी हूं कि मेरे पास काम करने की क्षमता है और मैं जो चाहता हूं, उसे करने के लिए जनता का प्यार है, लेकिन मैं इस पर घमंड नहीं करता हूं। मैं इसके लिए बस आभारी हूं।
ये भी पढ़ें
जुग जुग जियो के मंडे को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आए बहुत नीचे, आगे राह हुई मुश्किल