शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan dance with bhojpuri actress akshara singh video viral
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जून 2022 (11:05 IST)

अक्षरा सिंह का सपना हुआ पूरा, आमिर खान के संग किया रोमांटिक डांस, वीडियो वायरल

अक्षरा सिंह का सपना हुआ पूरा, आमिर खान के संग किया रोमांटिक डांस, वीडियो वायरल | aamir khan dance with bhojpuri actress akshara singh video viral
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में बिजी है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। आमिर खान का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमे वह भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह संग डांस करते नजर आ रहे हैं।
 
 
अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आमिर खान के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षरा आमिर खान के साथ मेकअप रूम में नजर आ रही हैं। इसके बाद आमिर अक्षरा सिंह को हाथ देते हैं और फिर दोनों 'लाल सिंह चड्ढा' के गाने 'फिर ना ऐसी रात आएगी' गाने पर डांस करते हैं। 
 
वीडियो में अक्षरा ब्लैक एंड व्हाइट टॉप और मैचिंग पैंट्स के साथ हील्स पहने हुए हैं। वहीं आमिर खान ने व्हाइट टी-शर्ट, डेनिम शर्ट और पैंट्स के साथ ब्राउन बूट्स पहने दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये एक सपने के सच होने जैसा है। आमिर सर थैंक्यू ये दिन बनाने के लिए। मैं इसे कभी नहीं भूल सकती।'
 
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की बात करे तो इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर और नागा चैतन्य अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिन्दी रीमेक है।
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' इस दिन होगी रिलीज