• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pulkit Samrat, Yami Gautam, Shweta Rohira
Written By

पुलकित-यामी के बारे में पत्नी श्वेता के खुलासे

पुलकित-यामी के बारे में पत्नी श्वेता के खुलासे - Pulkit Samrat, Yami Gautam, Shweta Rohira
पुलकित सम्राट और सलमान खान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा के बीच पिछले कुछ महीनों से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं और अब दोनों एक-दूसरे पर सार्वजनिक रूप से कीचड़ उछाल रहे हैं। पुलकित इस बात से नाराज हैं कि श्वेता ने मिसकैरिज की बात मीडिया को बताई। 
 
श्वेता का कहना है कि अभिनेत्री यामी गौतम के इश्क में पुलकित गिरफ्त हैं और यामी के कारण ही उनका घर टूटा है। श्वेता का कहना है कि कुछ महीनों पूर्व अचानक पुलकित का व्यवहार बदल गया। वे दूर-दूर रहने लगे। श्वेता के जन्मदिन (23 सितम्बर) पर पुलकित ने उन्हें बताया कि वे अब अलग रहने जा रहे हैं। श्वेता ने जब कारण पूछा तो पुलकित बात टालने लगे।
यामी आने लगी घर... अगले पेज पर
 

श्वेता के अनुसार यामी की मां का पास ही में घर है। वे वहां रहने लगीं। वे हमारे घर कुत्ते से खेलने के लिए आने लगीं और कहने लगी कि पुलकित और वह (यामी) अपनी मां के घर पर समय साथ गुजारते हैं। इससे श्वेता का शक गहरा गया। 
पांच वर्ष पहले ही की थी पुलकित से शादी... अगले पेज पर

श्वेता का कहना है कि पुलकित से उन्होंने पांच वर्ष पहले ही शादी कर ली थी। चूंकि पुलकित का परिवार इस शादी के खिलाफ था, इसलिए उन्होंने इस बात को छिपाए रखा। बाद में धूमधाम से शादी की। श्वेता के अनुसार उन्होंने इस दौरान सारे रीति रिवाजों का पालन किया। जब पुलकित उनसे अलग हुए तब भी श्वेता ने करवा चौथ का व्रत किया। 
सनम रे की शूटिंग के दौरा शुरू हुआ था रोमांस... अगले पेज पर
 

फिल्म 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान पुलकित और यामी के बीच रोमांस शुरू हुआ था। श्वेता को तब भनक लगी थी तो वे आउटडोर शूटिंग के दौरान वहां पहुंच गईं। कहा जाता है कि जिम में श्वेता और यामी का आमना-सामना हुआ तो दोनों में विवाद हुआ था और नौबत हाथापाई की आ गई थी। 
ये भी पढ़ें
दीपिका पद्मावती तो सोनाक्षी रत्नावती... करीना का नुकसान