शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. priyanka chopra brother in law and sister in law joe jonas sophie turner announce divorced
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (15:31 IST)

शादी के 4 साल बाद अलग हुए प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी, जो जोनास और सोफी टर्नर का तलाक हुआ कंफर्म

शादी के 4 साल बाद अलग हुए प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी, जो जोनास और सोफी टर्नर का तलाक हुआ कंफर्म | priyanka chopra brother in law and sister in law joe jonas sophie turner announce divorced
Joe Jonas Sophie Turner divorce: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी जो जोनास और सोफी टर्नर शादी के 4 साल बाद अलग होने जा रहे हैं। सोफी और जो ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1 मई 2019 को शादी रचाई थी। इस कपल के दो बच्चे भी है। हालांकि अब दोनों तलाक ले रहे हैं। 
 
सोफी टर्नर ने सोशल मीडिया के जरिए जो जोनास संग अपने तलाक का ऐलान किया है। सोफी टर्नर ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, हम दोनों का बयान – चार शानदार सालों के बाद हमने आपसी सहमति से अपनी इस शादी को सौहार्दपूर्ण ढंग से खत्म करने का फैसला किया है।
 
उन्होंने लिखा, हम ऐसा क्यों कर रहे हैं इसके बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन असल में ये हमारा फैसला है और हमें पूरी उम्मीद है कि हर कोई हमारी और हमारे बच्चों की प्राइवेसी की इच्छा का सम्मान करेगा।
 
टीएमजेड रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जो जोनास काफी समय से अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अब शादी में कुछ नहीं रह गया है। जो और सोफी दोनों ही अलग-अलग लाइफस्टाइल जीते हैं। जो को घर रहना और फैमिली के साथ रहना पसंद है, जबकि सोफी को बाहर रहना जाना पसंद है, उन्हें पार्टी करना ज्यादा पसंद है। 
 
बताया जा रहा है कि जो जोनास और सोफी टर्नर के बीच कथित 'आयरनक्लाड प्री-नप’ भी है, जिसे आप शादी से पहले का कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर देख सकते हैं। इस कथित आयरनक्लाड प्री-नप को जो जोनास ने अपने तलाक के पेपर के साथ भी लगा दिया है।
 
खबरों के अनुसार जो ने अपनी दोनों बेटियों की ज्वाइंट कस्टडी भी मांगी है। जो और सोफी की दो बेटियां है, एक की उम्र 3 साल और दूसरी की उम्र 1 साल है।ही उम्र 3 साल है जबकि एक बेटी 1 साल की है। बताया जा रहा है कि जो पिछले तीन महीनों से बच्चियों की देखभाल अकेले कर रहे हैं और कॉन्सर्ट के दौरान भी उन्हें साथ ही लेकर जाते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
दिल चीज़ क्या है मेरी: उमराव जान का यह गीत जब तक ऐसे दिल हैं जो तरसते हैं, गूंजता रहेगा | गीत गंगा