गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dahi handi festival will take me back to my childhood says vicky kaushal
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (11:57 IST)

दही हांडी उत्सव निश्चित रूप से मुझे मेरे बचपन की यादों में ले जाएगा : विक्की कौशल

दही हांडी उत्सव निश्चित रूप से मुझे मेरे बचपन की यादों में ले जाएगा : विक्की कौशल | dahi handi festival will take me back to my childhood says vicky kaushal
Vicky Kaushal: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल इस साल दही हांडी का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि वह जन्माष्टमी समारोह के दौरान अपनी आगामी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' (टीजीआईएफ) का प्रमोशन कर रहे हैं। विक्की मुंबई के एक दही हांडी कार्यक्रम में भाग लेंगे और टीजीआईएफ के अपने नवीनतम सॉन्ग 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' पर हजारों लोगों को नाचने पर मजबूर कर देंगे, जो इस समय म्यूजिक चार्ट पर चढ़ रहा है।
 
विक्की कौशल ने कहा, मुंबई में बड़े होते हुए, दही हांडी सिर्फ एक उत्सव से कहीं अधिक था। यह सब लोगों की भावना, एकता और अटूट बंधन के बारे में था। मुझे हमेशा लगता था कि 'हांडी' तोड़ने के लिए बनाया गया मानव पिरामिड लचीलापन और एकता का एक शक्तिशाली रूपक है। यह त्यौहार भारत की भावना को दर्शाता है।
 
वह आगे कहते हैं, मुझे बेहद खुशी है कि इस साल, मैं उस संक्रामक माहौल का हिस्सा बनूंगा और इसे उत्साही बच्चों के साथ मनाऊंगा। यह निश्चित रूप से मुझे मेरे बचपन की यादों में ले जाएगा जब मैं अपने परिवार के साथ स्थानीय दही हांडी उत्सव के लिए जाता था।
 
बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित और वाईआरएफ बैनर के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित एक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म 25 सितंबर, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
wife का मतलब आज मालूम चला- चटपटा है चुटकुला