गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shah rukh khan jawan takes bumper opening at box office
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (07:02 IST)

शाहरुख खान की 'जवान' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग

Shah rukh khan jawan takes bumper opening at box office - Shah rukh khan jawan takes bumper opening at box office
बॉलीवुड के लिए लगातार अच्छे दिन चल रहे हैं। हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'गदर 2', 'ओएमजी 2' और 'ड्रीम गर्ल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अब शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की बारी है। 
 
7 सितम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुबह से ही धमाकेदार ओपनिंग ली है। कई शहरों में सुबह 5 बजे से शो शुरू किए गए और टिकटों की मांग को देखते हुए शो देर रात तक चलेंगे। 
 
फिल्म ने मल्टीप्लेक्स के अलावा सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में भी बेहतरीन शुरुआत ली है। फिल्म का क्रेज बड़े शहरों और छोटे शहरों में भी है। 
 
'जवान' से दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम जुड़ हुए हैं इसलिए फिल्म ने साउथ इंडिया में भी अच्छी शुरुआत की है। 
 
फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी हुई है और अधिकांश शो हाउसफुल हो चुके हैं। टिकट दर भी बढ़ा दी गई है जिससे उम्मीद है पहले दिन का कलेक्शन रिकॉर्डतोड़ रहेगा। उम्मीद की जा रही है कि 50 करोड़ के आसपास कलेक्शन रहेगा। 
 
गौरतलब है कि शाहरुख खान की इसी वर्ष रिलीज हुई फिल्म 'पठान' ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कामयाबी हासिल की थी। 
 
'जवान' को एटली ने निर्देशित किया है। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं। दीपिका पादुकोण भी छोटे किंतु खास रोल में नजर आई हैं। 
ये भी पढ़ें
चालाक चूहे का चटपटा चुटकुला : मेरे साथ देखो जंगल कितना खूबसूरत है