शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Priyanak Chopra declares this is my original nose
Written By

ये मेरी असली नाक है : प्रियंका चोपड़ा

Priyanak Chopra
प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल एक्ट्रेस बन चुकी हैं। हाल ही में प्रियंका चैट शो 'द व्यू' में कोहोस्ट के तौर पर जुड़ीं। इस दौरान कई मुद्दे उठे जिनमें बॉडी शेमिंग भी शामिल था। प्रियंका बॉलीवुड में अपने कुछ खराब अनुभवों पर बातचीत करने लगीं। उन्होंने बताया, "एक्टर बनने से पहले मैं एक निर्माता से मिली। मैं मिस वर्ल्ड थी परंतु उसने कहा कि मेरे बारे में हर चीज़ खराब है। सबसे खास मेरी नाक अजीब है।" 

 
शो की होस्ट जॉय बेहार ने पूछा, "क्या है आपकी असली नाक है?" इस पर प्रियंका बोलीं, " हां, यही मेरी असली नाक है। लोगों को लगता है कि महिलाओं को एक खास तरीके का दिखना चाहिए और तुरंत ही बॉडी शेमिंग शुरू हो जाती है। हम भी त्योहार मनाते हैं। क्रिसमस, होली और दीवाली अगर बॉडी पर दिखने लगे (खाने की वजह से वजन बढ़ना) तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं।" 
ये भी पढ़ें
करण जौहर अच्छे नहीं , 30 सालों में मुझे कभी नहीं बुलाया : गोविंदा