• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Govinda says Karan Johar has never called me in 30 years
Written By

करण जौहर अच्छे नहीं , 30 सालों में मुझे कभी नहीं बुलाया : गोविंदा

करण जौहर अच्छे नहीं , 30 सालों में मुझे कभी नहीं बुलाया : गोविंदा - Govinda says Karan Johar has never called me in 30 years
गोविंदा फिल्म 'आ गया हीरो' के साथ वापसी कर रहे हैं। फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह करण जौहर के फेमस काउच पर नजर आएंगे तो गोविंदा ने चौंकाने वाला जवाब दिया।

 
एक जानी मानी वेबसाइट के साथ इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने कहा, "उन्होंने कहा जरूर होगा कि यह उनके लिए सम्मान की बात होगी कि वह मुझे बुलाएं। वह अच्छे होने का ढोंग करते हैं परंतु वह मुझे डेविड (धवन) से ज्यादा जलने वाला और खतरनाक लगता है। उसने मुझे 30 साल में कभी नहीं बुलाया। जो अभिनेता उसके ग्रुप का हिस्सा नहीं वह उन्हें हेलो तक नहीं बोलता।"  
ये भी पढ़ें
जॉली एलएलबी 2 : फिल्म समीक्षा