गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prime video and sony pictures television launches sony pictures stream
Last Modified: सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (14:28 IST)

प्राइम वीडियो ने मिलाया सोनी पिक्चर्स टेलीविजन संग हाथ, लॉन्च किया सोनी पिक्चर्स- स्ट्रीम

इसमें अलग - अलग भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्में, टीवी शोज़ और टाइमलेस क्लासिक्स शामिल होंगे

प्राइम वीडियो ने मिलाया सोनी पिक्चर्स टेलीविजन संग हाथ, लॉन्च किया सोनी पिक्चर्स- स्ट्रीम - prime video and sony pictures television launches sony pictures stream
sony pictures stream: प्राइम वीडियो ने सोनी पिक्चर्स-स्ट्रीम लॉन्च किया है और सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (एसपीई) के साथ एक डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट साइन किया है। यह सेवा सोनी पिक्चर्स - स्ट्रीम के माध्यम से उपलब्ध होगी और इसमें अलग - अलग भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्में, टीवी शोज़ और टाइमलेस क्लासिक्स शामिल होंगे। 
 
इसके साथ प्राइम मेंबर्स को प्राइम वीडियो चैनलों पर सोनी पिक्चर्स-स्ट्रीम के ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के साथ एक विस्तृत रेंज का कंटेंट एंजॉय करने का मौका मिलेगा, जिसमें एक्शन से भरपूर ब्लॉकबस्टर, दिल को छू लेने वाले ड्रामा, गुदगुदाने वाली कॉमेडी, सस्पेंस से भरी थ्रिलर, एवरग्रीन क्लासिक्स सहित और भी बहुत कुछ शामिल है। 
 
इन कुछ फिल्मों में चार्लीज एंजल्स, मेन इन ब्लैक, पीटर रैबिट, घोस्टबस्टर्स, जेरी मैगुइरे, माई बेस्ट फ्रेंड्स वेडिंग, टैक्सी ड्राइवर, ए फ्यू गुड मेन, लीजेंड्स ऑफ द फॉल, स्पॉटलाइट, द ब्रिज ऑन द रिवर क्वाई, टर्मिनेटर, ग्राउंडहोग डे, आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर, स्टेप मॉम, बुक ऑफ एली, सेवन पाउंड्स, लीजेंड ऑफ ज़ोरो, एनाकोंडा और एविल डेड शामिल है। 
 
इंडिया के प्राइम वीडियो चैनल हेड विवेक श्रीवास्तव ने कहा, हमें भारत में हमारे ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया एक नया प्राइम वीडियो चैनल सोनी पिक्चर्स - स्ट्रीम लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। यह सहयोग सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट को भारत में अपनी विशाल और प्रिय लाइब्रेरी को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने, प्राइम वीडियो चैनलों के माध्यम से देश भर के ग्राहकों तक पहुंचने की अनुमति देता है।
 
वहीं सोनिका भसीन, वाइस प्रेसिडेंट- साउथ एशिया, सोनी पिक्चर्स टेलीविजन ने कहा, हम एसपीई की अवॉर्ड विनिंग फिल्मों और क्रिटिकली अक्लेम्ड टेलीविजन सीरीज की व्यापक लाइब्रेरी के साथ भारतीय दर्शकों को सुपर-सर्विस देने के लिए प्राइम वीडियो के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं, जो एक खास अनुभव भी देता हैं जो हर किसी के लिए आसानी से उपलब्ध है। 
 
ये भी पढ़ें
कश्मीर के लो-कनेक्टिविटी एरिया में हुई चंदू चैंपियन की शूटिंग, लोकेशन पर पहुंचने में टीम को लगता था इतना समय