गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. narcotic bureau gave warning to the makers regarding the title of the film gaanja shankar
Last Modified: सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (12:26 IST)

नाम की वजह से मुश्किल में घिरी फिल्म गांजा शंकर, नारकोटिक ब्यूरो ने भेजा नोटिस

फिल्‍म के नाम से 'गांजा' शब्द हटाने के लिए कहा

narcotic bureau gave warning to the makers regarding the title of the film gaanja shankar - narcotic bureau gave warning to the makers regarding the title of the film gaanja shankar
Film Gaanja Shankar: तेलुगु फिल्म 'गांजा शंकर' अपने नाम की वजह से मुश्किलों में घिर गई है। तेलंगाना राज्य एंटी-नारकोटिक ब्यूरो ने मेकर्स को फिल्‍म के नाम से 'गांजा' शब्द हटाने के लिए कहा है। 
 
फिल्म के शीर्षक और यूट्यूब पर अपलोड किए गए ट्रेलर के संबंध में टीएसएनएबी ने अभिनेता साई धर्म तेज, फिल्म के निर्माता और निर्देशक से कहा है कि यदि गांजा/नशीले पदार्थों के संबंध में कोई भी आपत्तिजनक दृश्य शामिल किया गया तो उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
 
खबरों के अनुसार टीएसएनएबी ने निदेशक ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता धर्म तेज, निर्माता एस. नागवंशी और निर्माता संपद नंदी को नोटिस जारी किया है। टीएसएनबी का मानना है कि फिल्म का शीर्षक और ट्रेलर में शामिल दृश्य नशीली दवाओं की खपत और बिक्री का महिमामंडन करते प्रतीत होते हैं, जो संभावित रूप से एनडीपीएस अधिनियम का उल्लंघन है।
 
नोटिस में कहा गया है, हमारा मानना है कि फिल्म 'गांजा शंकर' संभावित रूप से नशीले पदार्थों के सेवन के अपराध को उकसाने या बढ़ावा देने का काम कर रही है। टीएसएनएबी के निदेशक ने अभिनेता और निर्माताओं से ऐसे किसी भी दृश्य का चित्रण करने से परहेज करने को कहा क्योंकि इसका युवा पीढ़ी पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
 
फिल्म के ट्रेलर का जिक्र करते हुए नोटिस में लिखा गया है कि नायक द्वारा किया जाने वाला पत्तेदार सब्जियों का व्यवसाय गांजा है। एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 के तहत कोई भी व्यक्ति अफीम पोस्त या किसी भांग के पौधे की खेती नहीं करेगा। इसमें धारा 29 का भी उल्लेख है जो अपमान और आपराधिक साजिश के लिए सजा का प्रावधान करता है।
 
ये भी पढ़ें
Bade Miyan Chote Miyan का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, जबरदस्त डांस करते दिखे अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ