• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prem Ratan Dhan Paayo, Salman Khan, Sunny Deol
Written By

दिवाली पर प्रेम रतन धन पायो को मिला खुला मैदान

दिवाली
दिवाली पर सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो', सनी देओल की 'घायल वंस अगेन' और जेम्स बॉण्ड की 'स्पेक्टर' रिलीज होने की घोषणा हुई थी। सलमान खान के स्टारडम को देखते हुए भारत में जेम्स बॉण्ड की फिल्म को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया।
बचे सलमान और सनी। अब सनी की फिल्म भी आगे बढ़ गई है। वीएफक्स के कारण फिल्म पूरी नहीं हो पाई है इसलिए सनी को न चाहते हुए भी फिल्म को आगे बढ़ाना पड़ा है। 
अब सलमान की फिल्म दिवाली पर सोलो रिलीज होगी। कोई प्रतिस्पर्धा नहीं। खुला मैदान सामने हैं। लिहाजा फिल्म के पास रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने का सुनहरा अवसर है।