शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Preity Zinta, Chris Gayle, IPL, Kings XI Punjab
Written By

गेल को प्रीति का वादा, पंजाब जीता तो करूंगी कुछ खास

प्रीति जिंटा
आईपीएल के दस सीज़न हो चुके हैं और फिल्म एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। इस बात का प्रीति को अब तक मलाल है। वैसे, इस सीज़न में उनकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और खिताब जीतने की कड़ी दावेदार हैं। 
 
हाल ही में एक मैच की समाप्ति के बाद प्रीति अपनी टीम के खिलाड़ी केएल राहुल से बातचीत कर रही थी। राहुल ने सवाल पूछा कि शाहरुख खान ने अपनी टीम के जीतने के बाद कार्टव्हील किया था। क्या प्रीति ने भी ऐसा सोचा है। 
 
प्रीति ने जवाब दिया कि वे भी अपनी टीम के चैम्पियन बनने पर कुछ खास करेंगी। उन्होंने सोच रखा है, लेकिन इस बारे में वे फिलहाल बताना नहीं चाहती। वे चाहती हैं कि उनकी टीम हर मैच पर फोकस कर धीरे-धीरे आगे बढ़े। 
 
प्रीति की टीम से इस बार आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल भी जुड़ चुके हैं। सूत्रों के अनुसार प्रीति ने गेल से भी वादा किया है कि यदि पंजाब विजेता बनती है तो वे कुछ खास करेंगी और संभवत: गेल इस बारे में जानते हैं। 
ये भी पढ़ें
सलवार सूट और मेकअप के बिना उर्वशी रौटेला को लोग पहचान नहीं पाए