• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prakriti Kakar delivers her new song with Mika
Written By

प्रकृति कक्कड़ और मीका का गाना 'हवा हवा' मचा रहा है धूम

प्रकृति कक्कड़
फिल्म 'मुबारकां' का गीत 'हवा हवा' एक डांस नंबर है और यह गीत धूम मचा रहा है। इस गीत को अर्जुन कपूर और इलियाना डीक्रूज पर फिल्माया गया है। इस फुट टैपिंग सांग पर दोनों डांस करते देखे जा सकते हैं। इलियाना रेड सेक्सी आउट फिट में खूबसूरत नजर आ रही हैं जबकि अर्जुन ब्लू पैंट्स और व्हाइट टी-शर्ट और चेकर्ड शर्ट में कूल नजर आ रहे हैं। 
 
इस सुपर फन और पेपी नंबर को मीका सिंह और प्रकृति कक्कड़  ने गाया है। 'कतरा कतरा' और 'भीग लूं' जैसे हिट गाने गा चुकीं प्रकृति की 'हवा हवा' में भी आवाज सुनने लायक है। यू-ट्यूब पर इसे अच्छे-खासे हिट मिल चुके हैं। यह ट्रैक कई प्लेटफॉर्म्स पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। प्रकृति के खाते में एक और हिट गाना आ चुका है।
ये भी पढ़ें
वरुण और अनुष्का की जोड़ी पहली बार... सुई धागा फिल्म में