• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prabhudeva, Abhishek Bachchan, Salman Khan, Wanted
Written By

आखिरी दांव... अभिषेक पहुंचे 'हिट' निर्देशक की शरण में

प्रभुदेवा
अभिषेक बच्चन ने बतौर सोलो हीरो हिट फिल्म कब दी थी, इसका जवाब वे भी तुरंत नहीं दे पाएंगे। दिमाग पर जोर लगाना होगा। फ्लॉप फिल्मों के ढेर पर बैठे अभिषेक ने अभी हार नहीं मानी है। वे एक मौका खुद को और देना चाहते हैं। खुद के लिए ही फिल्म बनाएंगे और उन्होंने राजी किया है एक हिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक को ताकि अभिषेक के करियर में हिट फिल्म के जरिये फिर चमक आ जाए। 
कौन है हिट निर्देशक... अगले पेज पर
 

प्रभुदेवा है उनका नाम। दक्षिण भारत में कई सफल फिल्म बना चुके हैं। कुछ हिंदी फिल्में भी हिट रही थीं। अभिषेक और प्रभुदेवा ने पिछले दिनों मुलाकात की। फिल्म बनाने की बात हुई और दोनों एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए उत्साहित लगे। एक अच्छी स्क्रिप्ट प्रभुदेवा ने चुन ली है जो अभिषेक के करियर का उद्धार कर सके। यह कॉमेडी फिल्म नहीं होगी। यह एक्शन और इमोशन पर आधारित होगी। शायद अभिषेक का करियर प्रभु संवार दें। 
प्रभुदेवा ने इस अभिनेता का करियर भी बचाया था... अगले पेज पर

एक दौर ऐसा भी आया था जब यह मान लिया गया था कि सलमान खान का करियर खत्म हो चुका है। ऐसे समय में प्रभुदेवा ने सलमान को लेकर अपनी पहली हिंदी फिल्म 'वांटेड' बनाई। इसके बाद सलमान ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और इस समय सफलता के शिखर पर बैठे हैं। सलमान का करियर संवारने वाले प्रभुदेवा के सामने अभिषेक का करियर संवारना बहुत बड़ी चुनौती है। 
ये भी पढ़ें
राजेश खन्ना पर फिर बोले नसीरुद्दीन शाह