• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rajesh Khanna, Naseeruddin Shah, Twinkle Khanna
Written By

राजेश खन्ना पर फिर बोले नसीरुद्दीन शाह

राजेश खन्ना
नसीरुद्दीन शाह की इमेज इन दिनों ऐसे शख्स की हो गई है जो अन्य कलाकारों की तीखी बुराई करता है और फिर माफी मांगता है। पिछले दिनों राजेश खन्ना के बारे में नसीर ने ऐसे कमेंट्स किए जो काका के प्रशंसकों को चुभ गए। ट्विंकल से बाद में नसीर ने माफी मांगी, लेकिन अब एक बार फिर काका पर नसीर ने कमेंट्स किया है जो फिर लोगों को पसंद नहीं आएगा।
क्या किया कमेंट... अगले पेज पर
 

हाल ही में मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में एक कार्यक्रम में नसीरुद्दीन को बुलाया गया था। वहां पर नसीर से कहा गया कि राजेश खन्ना की 'आनंद' और 'आराधना' उनका अभिनय काफी सराहा गया। नसीर ने कहा कि वे इस बात से सहमत हैं, लेकिन उन्हें इन दो फिल्मों के अलावा राजेश खन्ना की कोई फिल्म पसंद नहीं आई। 
 
नसीर ने कहा कि उन्होंने राजेश खन्ना के परिवार से इसलिए माफी मांगी क्योंकि वे उनकी भावनाओं को समझते हैं, लेकिन किसी अन्य से वे माफी नहीं मांगेगे और नहीं अपनी अपनी टिप्पणी वापस लेंगे। 
ये भी पढ़ें
एक था टाइगर का सीक्वल... टाइगर जिंदा है नाम से बनेगा