शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhu deva will return to acting will be seen in the film journey
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (15:40 IST)

2 साल बाद प्रभुदेवा करेंगे एक्टिंग में वापसी, फिल्म 'जर्नी' में आएंगे नजर

Prabhu deva
बॉलीवुड और टॉलीवुड के दिल में बसनेवाले, अपने अफलातून डांसिंग और उम्दा डायरेक्शन से सबके होश उड़ाने वाले फिल्म एक्टर, डांसर और निर्देशक प्रभुदेवा के चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी हैं। अब प्रभु देवा कैमरे के पीछे नही बल्कि कैमरे के आगे एक्टिंग करते नजर आएंगे। 

 
निर्देशक आशीष दुबे की फिल्म 'जर्नी' में प्रभुदेवा अपने अदाकारी का हुनर दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि कि 2022 के मिड में शुरू होगी, जिसकी अधिकांश शूटिंग आगरा और यूरोप में की जाएगी। 
 
फिल्म को अंजुम रिज़वी और आशीष दुबे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 'जर्नी' एक गहरी भावनात्मक प्रेम कहानी होगी, जिसे अंजुम रिज़वी फिल्म कंपनी, मैड फिल्म एंटरटेनमेंट और स्टैग फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
पृथ्वीराज से बेहत शुरुआत नहीं हो सकती थी: राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर