शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prabhas, Baahubali, Clean Shave, Saaho
Written By

बाहुबली प्रभाष का क्लीन शेव लुक हुआ वायरल... कुछ को पसंद कुछ को नापसंद

प्रभाष
बाहुबली में प्रभाष लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आए थे। लंबे बालों के कारण वे काफी परेशान थे, इसलिए जैसे ही बाहुबली फिल्म की शूटिंग खत्म हुई वे सीधे बाल कटवाने के लिए पहुंच गए। 
 
अब प्रभाष का एक क्लीन शेव वाला फोटो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने टोपी लगा रखी है और चश्मा पहना हुआ है। वे विमान में बैठे हुए हैं। उनका यह क्लीन शेव कुछ लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ को वे दाढ़ी-मूंछों में ही रौबीले लगते थे। 
 
कहा जा रहा है कि यह उनकी आगामी फिल्म 'साहो' का लुक है। ये भी संभव है कि यह पुराना फोटो हो और वायरल हो रहा है। बहरहाल, प्रभाष तो इस चर्चा का मजा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें
राब्ता : फिल्म समीक्षा