गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Posham Pa psychological thriller Zee5 Original film based on Gavit sisters
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जुलाई 2019 (13:14 IST)

मां और 2 बेटियों की खौफनाक कहानी, बच्चों को अगवा कर करवाती थीं जुर्म, फिर मासूमों को देती थीं दर्दनाक अंत

मां और 2 बेटियों की खौफनाक कहानी, बच्चों को अगवा कर करवाती थीं जुर्म, फिर मासूमों को देती थीं दर्दनाक अंत - Posham Pa psychological thriller Zee5 Original film based on Gavit sisters
माही गिल, सयानी गुप्ता और रागिनी खन्ना देसी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की  फिल्म ‘पोशम पा’ में लीड रोल निभाती नजर आएंगी। साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘पोशम पा’ महाराष्ट्र की कुख्यात गावित बहनों पर आधारित है, जो अपनी मां के साथ मिलकर गंभीर अपराधों को अंजाम देती थीं। गावित बहनों को अदालत से फांसी की सजा हो चुकी है, जबकि उनकी मां की जेल में मौत हो चुकी है।
 
‘पोशम पा’ की कहानी मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटियों को अपराध की दुनिया में ले जाती है। ये तीनों मासूम बच्चों की किडनैपिंग कर उनसे अपराध करवाती थीं। उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए हथियार के तौर पर इस्तेमाल करती थीं और जब मकसद पूरा हो जाता था तो उनकी बेरहमी से हत्या कर देती थीं।
 
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुमन मुखोपाध्याय इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म के लिए वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल शाह ने रिसर्च किया है और निमिषा मिश्रा ने इसकी कहानी लिखी है।
 
अपने किरदार के बारे में माही गिल कहती हैं, ‘मुझे अब तक समझ नहीं आया कि आखिर हालात किसी को इतना क्रूर कैसे बना सकते हैं। मेरे करियर की ये अब तक की सबसे चुनौती भरे किरदारों में से एक है।’
 
अपने अनुभवों को शेयर करते हुए सयानी ने कहा, ‘मेरे किरदार को निभाना बहुत मुश्किल था। मेरे लुक से लेकर हत्याओं की क्रूरता तक, सब कुछ दिलो-दिमाग को सुन्न कर देने वाला था। एक अपराधी का किरदार निभाना आपको शारीरिक और भावनात्मक रूप से कमजोर कर देता है।
 
‘पोशम पा’ 21 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
(फोटो साभार: Twitter/ZEE5 Premium)
ये भी पढ़ें
100 पाउंड कमाने के लिए खंभे पर लटके अक्षय कुमार, वायरल हुआ वीडियो