• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Poonam Pandey and Sam Bombay slapped with rs 100 crore defamation lawsuit over fake death stunt
Last Modified: बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (11:13 IST)

मौत का झूठा नाटक करने पर मुश्किल में फंसीं पूनम पांडे, 100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज

फैजान अंसारी नाम के शख्स ने कानपुर पुलिस में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है

Poonam Pandey and Sam Bombay slapped with rs 100 crore defamation lawsuit over fake death stunt - Poonam Pandey and Sam Bombay slapped with rs 100 crore defamation lawsuit over fake death stunt
Poonam Pandey : एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने बीते दिनों अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर सनसनी मचा दी थी। 2 फरवरी को एक्ट्रेस की टीम की तरफ से एक पोस्ट शेयर करके बताया गया था कि पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि देने लग गया था।
 
अगले दिन पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मामला दर्ज हो गया है। फैजान अंसारी नाम के शख्स ने कानपुर पुलिस में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शख्स ने आरोप लगाया कि पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे ने पब्लिसिटी पाने के लिए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लोगों में गंभीरता घटाने और अपनी मौत की झूठी खबर का ड्रामा खड़ा करने का काम किया है। 
 
फैजान ने कहा कि पूनम पांडे ने अपनी इस हरकतों से ना सिर्फ करोड़ों भारतीय का विश्वास तोड़ा है बल्कि बॉलीवुड के बेहिसाब लोगों की छवि को भी खराब करने का काम किया है। पूनम पांडे कानपुर की रहने वाली हैं इसलिए वो खुद सिविल लाइन्स कानपुर कोर्ट पहुंचकर एक्ट्रेस और उनके पति के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दर्ज करा रहे हैं।
 
बता दें कि पूनम पांडे की मौत की खबर मीडिया में आने के बाद सैम बॉम्बे ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खुशी जाहिर की थी। जब उन्हें पता चला था कि पूनम अभी भी जीवित हैं, तो उन्हें बहुत खुशी हुई थी। इसके अलावा, उन्होंने कहा था कि यह उनके लिए काफी था। 
 
गौरतबल है कि 3 फरवरी 2024 को पूनम ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो साझा किया था और खुलासा किया था कि वह अपनी मौत का नाटक कर रही थीं। उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी मौत को फर्जी बनाने के पीछे मुख्य कारण सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। 
 
ये भी पढ़ें
सूर्या स्टारर कांगुवा को लेकर नई अपडेट आई सामने, तेजी से चल रहा फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क